*सीएम हेमंत सोरेन ने अधिवक्ताओं को दिया स्वास्थ्य बीमा का तोहफा*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: झारखंड के राजधानी रांची स्थित खेलगांव टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा का तोहफा दिया। इसके साथ ही राज्य में अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ हुआ।
अधिवक्तागण के समृद्ध भविष्य के लिए इस स्वास्थ्य बीमा योजना शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपका चिंता को कम करने का प्रयास किया। जिम्मेदारी सरकार ने लिया। मौके में मुख्यमंत्री के कर कमलों से सांकेतिक रूप से कुछ अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा कार्ड मिला।
इससे पहले कार्यक्रम में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में गठबंधन दल के मंत्रीगण, सांसद, विधायक,पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत झारखंड के वैसे सभी अधिवक्ता जिनका नाम झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति में निबंधित है उनको एवं उनके आश्रितों को यह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक इस शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरायकेला बार एसोसिएशन से भी अधिवक्तागण पहुंचे थे। रांची से सरायकेला तक अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल रहा।
Comments
Post a Comment