*पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला में हुई कार्यक्रम में किशोरी महिलाओं ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर लिया शपथ*
दीपक कुमार दारोघा
सरायकेला: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला के सभाकक्ष में अधीक्षण अभियंता राधेश्याम रवि( पेयजल एवं स्वच्छता अंचल चाईबासा) की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम में "चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो" अभियान(छठा चरण) का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता ललित इंदवार ने कहा कि "चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो" अभियान का उद्देश्य माहवारी स्वच्छता के मामले में महिला किशोरियों को जागरूक करना है। यह अभियान 11 जून तक प्रखंड पंचायत ग्राम स्तर पर चलेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर निर्मित भस्मक का क्रियाशील बनाने हेतु महिला किशोरियों को जागरूक किया जाएगा। सभी महिला किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मौके में उपस्थित किशोरी महिलाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता धनेश्वर कुजूर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला के एसबीएम जिला समन्वयक गौरांग चंद्र बेरा, श्याम प्रमाणिक, कर्मचारी, जल सहिया आदि की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment