सरायकेला खरसावां जिला में संचालित योजनाओं का डीसी ने की समीक्षा

 *सरायकेला: डीसी ने भवन निर्माण, विद्युत विभाग समेत अन्य तकनीकी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का किया समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने भवन निर्माण, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य तकनीकी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा कर लंबित योजनाओं को निश्चित समययावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिए। साथ ही ऐसी स्वीकृत योजनाएं जिसमें एक माह के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तथा ऐसी योजनाएं जिसकी कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं है उनके संबंधित संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने हेतु दिशा निर्देश दिए । तथा योजनाओं में निर्धारित प्राक्कलन के अनुरूप कार्य का निष्पादन हो यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए। 

बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी आशीष अग्रवाल तथा विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Comments