डीडीसी ने औद्योगिक संस्थानों के साथ की बैठक

 *सरायकेला खरसावां जिले में औद्योगिक संस्थाएं टीवी मरीजों को पोषण कीट उपलब्ध करने में निभाएंगे सहभागिता, डीडीसी ने दिए दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की एवं टीवी मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सी.वी चौधरी ने बताया कि जिले के 1813 टीवी मरीज ऑन ट्रीटमेंट है। जिसमें मरीजों के इच्छानुसार 1754 मरीजों के बीच पोषण बेकेट का वितरण किया जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 363 मरीजों के बीच पोषण बेकेट वितरण किया जा रहा है। बैठक में टीवी मरीजों को पोषण प्रदान करने के लिए औद्योगिक संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित हेतु चर्चा की गई।

बैठक में डीडीसी श्री अग्रवाल द्वारा सी एस आर मद से शेष बचे 1391 मरीजों को आगामी 1 वर्ष के लिए पोषण बेकेट उपलब्ध कराने को लेकर उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से कार्य योजना पर चर्चा की। तथा विभिन्न संस्थाओं को अलग-अलग प्रखंड में पोषण बेकेट उपलब्ध कराने में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस पर आएसबी नीलांचल जमुना ऑटो लिमिटेड, आधुनिक पावर लिमिटेड, अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड, श्री सीमेंट, रुंगटा माइन्स, मेंटेलसा एवं झारखंड ग्रैंड केयर समेत अन्य औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इनके द्वारा टीवी मरीजों के बीच पोषण बेकेट वितरण में सहयोग पर सहमति जताई गई।

Comments