उप विकास आयुक्त ने गम्हरिया में किया निरीक्षण

 *डीडीसी आशीष अग्रवाल ने गम्हरिया में की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय गम्हरिया सहित पंचायतों का उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने दौरा किया एवं योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने संबंधित बीडीओ,सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रखंड परिसर में नवनिर्मित गोदाम (खाद्य आपूर्ति विभाग) का भी निरीक्षण किया।

रपचा पंचायत अंतर्गत पिंड्राबेड़ा गांव भी पहुंचे एवं नरेश महतो तथा रेणुका महतो द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत किए जा रहे आम बागवानी, दीदी बाड़ी,बिरसा कूप एवं बत्तख पालन की जानकारी ली। आम फसलों का विक्रय हेतु बाजार में स्थान उपलब्ध के लिए बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने बुरुडीह पंचायत में जल जीवन मिशन योजना तथा अबुआ आवास योजना का स्थल निरीक्षण किया। और लाभुकों से संवाद स्थापित कर आवास निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Comments