जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

 *सरायकेला:डीसी रवि शंकर शुक्ला ने की जिला समन्वय समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से हुई इस बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ,अंचलाधिकारी की उपस्थिति रही।

जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध की गई कार्यों का विस्तृत समीक्षा की एवं योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान उन्होंने 30 मई  तक शत प्रतिशत राशन वितरण का कार्य पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए। उद्योग विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यों का भी उन्होंने समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि विभाग अंतर्गत आने वाले सभी विभाग में संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान करने का भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए। शिक्षा विभाग का समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्यालयों में शिक्षक, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देने तथा अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी केंद्र में चिकित्सक, सीएचओ,एएनएममी की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर सुदृढ़ करने का निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकाय के अलावे कल्याण विभाग, पेयजल, राजस्व एवं भूअर्जन, सामाजिक सुरक्षा विभाग के कार्य प्रगति का समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंत में उपायुक्त ने सभी प्रखंड के लिए चिन्हित वरीय पदाधिकारियों को नियमित योजनाओं का समीक्षा करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Comments