जिला के पदाधिकारियों ने योजनाओं का किया निरीक्षण

 *सरायकेला: डीडीसी ने चांडिल और डीआरडीए निदेशक ने ईचागढ़ में विभिन्न योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत जिले चिलगु में संचालित विभिन्न योजनाओं का उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने निरीक्षण किया।


जानकारी के मुताबिक मनरेगा आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का उन्होंने स्थल निरीक्षण किया एवं लाभुकों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण कराने का निर्देश दिए। लाभुकों से संवाद स्थापित कर उनके समस्या का नियमानुसार ससमय निष्पादन करने का भी उन्होंने निर्देश दिए।

सूत्रों के मुताबिक डीआरडीए निदेशक डॉ अजय तिर्की ने भी ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत देवलटांड पंचायत में मनरेगा, आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना का स्थल निरीक्षण कर क्षेत्रीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इच्छुक लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Comments