सीएम हेमंत सोरेन ने गुमला एवं सरायकेला खरसावां डीसी को दी बधाई

 *लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार से सम्मानित डीसी पहुंचे सीएम के दरबार, मिली बधाई*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय (रांची) में सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं गुमला जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे और उनसे शिष्टाचार भेंट की।

सूत्रों के मुताबिक इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित इन दोनों डीसी को बधाई दी। और कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनहित से जुड़ी योजनाओं को पहुंचने में आप जैसे अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। भरोसा है आने वाले दिनों में झारखंड विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा । 

बताते चलें कि 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली विज्ञान भवन में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए संबंधित जिला के उपायुक्त को सम्मानित किया। सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को यह सम्मान गम्हरिया आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए प्रदान किया गया। उपायुक्त को सम्मान मिलने से आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम टीम में अब भी खुशी की लहर है।

Comments