Back to School Campaign in Seraikella.

 *सरायकेला: प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर अभियान शुभारंभ, बीडीओ ने जागरूकता रथ को दिखाया हरी झंडी*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना का स्कूल रूआर (स्कूल वापसी अभियान) कार्यक्रम के तहत सरायकेला में स्कूल वापसी अभियान शुभारंभ हुई।

इससे पहले एनआर सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस भवन सरायकेला में प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह ने कहा कि स्कूलों में नामांकन के बाद बच्चों का ठहराव चुनौती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक आपसी सामंजस्य स्थापित करें। बच्चों के माता-पिता को मोटिवेट करें। उम्मीद अनुरूप ड्रॉप आउट घटेगा। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

मौके में अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित करें। उन्हें स्कूल वापस लाया जाए। मौके में उप प्रमुख वासुदेव महतो ने कहा कि सभी मिलकर चाहेंगे कि अभियान सफल हो। विद्यालय से बाहर रहने वाले 6 से 18 आयु वर्ग के ड्रॉप आउट सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना। स्कूलों में इनका शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना। इसके लिए संबंधित बच्चों के माता-पिता को जागरूक करना सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपाठ ने कहा कि विद्यालय पोषक क्षेत्र में टीम घर-घर जाएगी।विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करेगी। 

कार्यक्रम में बीपीओ सात्वना जेना, प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के मुखिया, बीआरसी  कर्मी, शिक्षक,सीआरपी, बीआरपी की उपस्थिति रही।हरे कृष्णा महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह एवं अतिथियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई।

Comments