अक्षय तृतीया को सरायकेला में श्री जगन्नाथ का नया रथ निर्माण हुई प्रारंभ

 *अक्षय तृतीया को झारखंड के प्राचीन सरायकेला जगन्नाथ मंदिर में रही भक्त श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की उपस्थिति में हुई नया रथ निर्माण का शुभारंभ*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: अक्षय तृतीया में झारखंड के सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में भक्त श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़।

नया रथ निर्माण को लेकर मंदिर प्रांगण में कास्ठ पूजा रश्म भी हुई। मंदिर में पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र,सहयोगी पुजारीगण  पूजा रश्म में सक्रिय दिखे। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहुंचे। मंदिर में श्री जगन्नाथ के प्रति आस्था जताया। 

श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव( राजा सिंहदेव) के नेतृत्व में सदस्यों ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत किया। इसके बाद मंदिर प्रांगण में हुई कास्ठ  पूजा रश्म में वह पहुंचे। इनके उपस्थिति में पूजा रश्म पूरी हुई। ओडिशा से आए कारीगरों ने नया रथ निर्माण कार्य प्रारंभ की। इससे पहले पूर्व सीएम श्री चंपाई सोरेन ने अंग वस्त्र देकर कारीगरों का अभिनंदन किया। 

मौके में उन्होंने कहा कि वर्षों से हम सबों का इच्छा था रथ हमलोग बनाएंगे। पवित्र दिन में शुरुआत हुई। 40 दिन के अंदर निर्माण पूरी होगी। 

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जगन्नाथ सेवा समिति के सनंद आचार्य, लिपू महांती, सुदीप पटनायक, शंकर सतपथि, राजेश मिश्र, सुमित महापात्र सहित तमाम सदस्यगण,भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बताते चलें कि जिला बनने के बाद पहली बार लोगों के भावना अनुकूल कार्य का शुभारंभ हुई। कार्यक्रम में श्री जगन्नाथ के प्रति आस्था भक्ति का माहौल रहा।

Comments