सरायकेला:ओड़िया नाटक का समापन समारोह में दर्शकों की रही भीड़

*उत्कल युवा एकता मंच के बैनर तले समापन समारोह में ओड़िया नाटक "कली जुगो तोते दुरु जुहारो" का हुआ मंचन, दर्शकों की रही काफी भीड़*
 *दीपक कुमार दारोघा* 

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में उत्कल युवा एकता मंच द्वारा आयोजित चार दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन के आखरी दिन में बीती रात को जय मां पाउड़ी नाट्य अनुष्ठान द्वारा "कली जुगो तोते दुरु जुहारो" नामक नाटक का मंचन किया गया।

 इससे पहले मंच द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया। मंच के सचिव रूपेश साहू, राजकुमार आचार्य,सदस्यगण कार्यक्रम में सक्रिय दिखे। सम्मान समारोह के बाद नाटक का शुभारंभ हुआ। 

नाटक देखने के लिए दूर दराज से लोग यहां पहुंचे थे। दर्शकों की काफी भीड़ रही। जय मां पाउड़ी नाट्य अनुष्ठान के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए देर रात तक दर्शकों की समां बांधे रखा।

Comments