*सरायकेला में ओड़िया नाटक देखने के लिए उमड़ी दर्शकों की भीड़*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में उत्कल युवा एकता मंच के बैनर तले आयोजित ओड़िया नाटक देखने के लिए उमड़ी दर्शकों की भीड़।
बीती रात स्थानीय गणपति ओपेरा द्वारा उक्त मंच के बैनर तले "टोपे सिंदूरो आउ द्वि पोटो शंखा" नामक नाटक का मंचन हुआ।
इससे पहले मंच द्वारा कलाकार भोला महंती सहित कई कलाकार, गणमान्य एवं दिवंगत कलाकारों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच के सचिव रुपेश साहू, राजकुमार आचार्य ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के बाद रंगमंच में ओड़िया नाटक प्रारंभ हुआ। कलाकारों ने अपने बेहतरीन प्रस्तुति के जरिए देर रात तक दर्शकों की समां बांधे रखा।
बताते चलें कि 1 अप्रैल को जय मां पाउड़ी नाट्य अनुष्ठान की ओर से "कली जुगो तोते दुरु जुहारो"नामक नाटक का मंचन होगा।



Comments
Post a Comment