*सरायकेला: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के लिए हुआ भूमि पूजन, लोगों में दिखा उत्साह, श्री नकुल शर्मा ने कहा-सभी का सहयोग अपेक्षित*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती के तत्वाधान में सरायकेला वार्ड 5 (गुड़ियाडीह) में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के भवन का भूमि पूजन समारोह आयोजित।
समारोह में उपस्थित अतिथि विद्या विकास समिति सह वनांचल शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव नकुल शर्मा ने कहा कि विद्या भारती का संकल्प है कि सभी शिक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से भवन निर्माण संभव होगा। सभी का सहयोग अपेक्षित है। मौके में उन्होंने समाजसेवी राजेश साहू को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि विद्या भारती उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि सरायकेला क्षेत्र में यह विद्यालय सीबीएसई विद्यालयों की कमी को पूरा करेगा। इस विद्यालय के माध्यम से दूर दराज के विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के छात्र-छात्राएं अभिभावक के अलावे अतिथिगण की उपस्थिति रही। छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। यहां तक कि छात्र-छात्राओं ने नृत्य गीत से यहां उपस्थित अतिथि अभिभावकों का मनमोह लिया।
मौके में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पार्थ सारथी आचार्य ने कहा कि लोगों की बहु प्रतीक्षित आशा पूरा होने जा रहा है।
इससे पहले भूमि पूजन कार्यक्रम हुई। पुरोहित घासीराम सतपथी और तुषार कांत पति द्वारा भूमि पूजन एवं हवन का रश्म पूरा किया गया। आगंतुक अतिथियों के द्वारा भूमि पूजन स्थल में श्रीफल और ईंट चढ़ाकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया।
पूरे कार्यक्रम में विद्या भारती प्रांतीय समिति सदस्य दिलीप कुमार गुप्ता, जमशेदपुर विभाग प्रमुख तुलसी ठाकुर, जमशेदपुर जिला परिषद सदस्य सह बागबेड़ा सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव श्रीमती कविता परमार, सरायकेला खरसावां जिला संघ संचालक सत्य नारायण अग्रवाल, समाजसेवी जलेश कवि, सुदीप पटनायक, निर्मल आचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं आदि गणमान्य अतिथि शामिल थे।
पूरे कार्यक्रम के अंत में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अध्यक्ष रामनाथ आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।





Comments
Post a Comment