*सरायकेला में 29 से होगी ओड़िया नाटक का मंचन,तैयारी में जुटा उत्कल युवा एकता मंच*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला के स्थानीय उत्कल युवा एकता मंच के तत्वाधान में 29 मार्च से 31 मार्च तक पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में ओड़िया नाटक मंचन होगा।
उक्त मंच के सचिव रुपेश कुमार साहू ने बताया कि सरायकेला के तीन प्रमुख नाटक दल के साथ बैठक हुई। बैठक गोलक बिहारी पति की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उत्कल युवा एकता मंच, उत्कलमणि आदर्श पाठागार, एवं गणपति ओपेरा के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्कल युवा मंच द्वारा सामाजिक नाटक "केते दु:खो देबू दे रे कालिया" का मंचन होगा। इसके निदेशक देवदत्त महंती एवं संदीप नंदा है। उन्होंने कहा कि उत्कलमणि आदर्श पाठक द्वारा सामाजिक नाटक "लुहो रे लेखुछी नुआ काहाणि" का मंचन होगा। इसके निदेशक घासीराम सतपथी हैं। उन्होंने कहा कि गणपति ओपेरा के द्वारा सामाजिक नाटक "स्वामी देढ़सुरो दिओरो बोरो"का मंचन होगा।
बैठक में रुपेश कुमार साहू, संदीप कुमार, देवाशीष महांती, कार्तिक महांती, मानस आचार्य,घासीराम सतपथि, शंकर सतपथि,संजय पति,सुजीत पुथाल, रंजन पति, रंजीत कुमार साहू, संजय कर्मकार, अमित कुमार महांती, चंद्रशेखर बासा, बद्रीनारायण दारोघा,वरुण कुमार साहू, राजेश आचार्य सहित सदस्यगण उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है।

Comments
Post a Comment