Babulal will be the opposition leader in Jharkhand.

 *भाजपा ने बाबूलाल को चुना विधायक दल का नेता, होंगे नेता प्रतिपक्ष*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: भाजपा द्वारा विधायक दल के नेता के चयन हेतु बृहस्पतिवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय रांची(झारखंड) में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव एवं डॉ. के लक्ष्मण की उपस्थिति में विधायकों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी विधायक दल का नेता चुने गए।


इससे पहले बैठक में विधायक नीरा यादव, नवीन जायसवाल, राज सिन्हा, प्रकाश राम ने विधायक दल का नेता हेतु बाबूलाल मरांडी का नाम प्रस्ताव किया। पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकृति मिली।

सूत्रों के मुताबिक मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने के तत्काल बाद इसकी सूचना स्पीकर रविंद्र महतो को दी गयी। गढ़वा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने विधानसभा जाकर स्पीकर को विधिवत सूचना दी।

श्री तिवारी ने पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव एवं डॉ. के लक्ष्मण का हस्तरित पत्र सौंपा। तथा बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया। सूत्रों ने यह भी बताया कि शुक्रवार को सदन में मरांडी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने की प्रक्रिया की जा सकती है।

Comments