*सरायकेला: गांव घोड़ालांग में निकली श्री कृष्ण सुदामा की झांकी, पंडित शर्मा के कथा वाचन से श्रद्धालु हुए भाव विभोर*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: प्रखंड अंतर्गत घोड़ालांग गांव में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की समापन में निकली श्री कृष्ण सुदामा की झांकी।यहां तक कि कथावाचक पं महेंद्र शर्मा जी महाराज वृंदावन वाले ने श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता का प्रसंग भी बयां किया, प्रसंग सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर।
कथा वाचक श्री शर्मा ने कहा कि पौराणिक कथानुसार द्वारपाल के मुख से सुदामा के पहुँचने का संदेश सुनते ही द्वारिकाधीश नंगे पांव मित्र की अगवानी करने राजमहल के द्वार पर पहुंच गए। बचपन के मित्र को गले लगाकर भगवान श्रीकृष्ण उन्हें राजमहल के अंदर ले गए और अपने सिंहासन पर बैठाकर स्वयं अपने हाथों से उनके पांव पखारे।
उन्होंने कहा कि सुदामा से भगवान ने मित्रता का धर्म निभाया और दुनिया के सामने यह संदेश दिया कि जिसके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता। राजा हो या रंक मित्रता में सभी समान हैं और इसमें कोई भेदभाव नहीं होता। कथावाचक ने सुदामा चरित्र का भावपूर्ण सरल शब्दों में वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से ही व्यक्ति के पाप, पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है।
कार्यक्रम के समापन में स्थानीय समाजसेवी तारापद साहू ( बांकसाई), पंचुगोपाल महतो ( रेंगुडीह), महालिमोरूप क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान (मुरुप) , एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजन समिति घोड़ालांग के संयोजक भद्रनाथ महतो, अध्यक्ष घासीराम महतो, उपाध्यक्ष विमल सरदार, सचिव हेमंत महतो, उपसचिव जगन्नाथ महतो, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय उरांव, उपकोषाध्यक्ष अरविंद उरांव, मीडिया प्रभारी सनत कुमार दास, वरिष्ठ सदस्य जगदीश महतो आदि ने कथावाचक पं महेंद्र शर्मा जी महाराज को सम्मानित किया। मौके में उपस्थित पटना के कथावाचक विनोद महाराज जी को भी सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने भी इन सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण और सुदामा की झांकी निकली,जिसे श्रद्धालु देखकर भाव विभोर हो गए और श्रीकृष्ण और सुदामा पर पुष्प वर्षा भी की।
अनुष्ठान को सफल बनाने में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा आयोजन समिति घोड़ालांग के परेश महतो, मुकेश महतो, भद्रनाथ महतो , विमल सरदार, नंदलाल उरांव,हेमंत महतो , मुकुंद महतो ,रैबु गोप, देवा महतो, जगदीश महतो, कुशल उरांव, मनोज महतो, अरविंद उरांव, कृष्णा उरांव, अनिल उरांव, मृत्युंजय उरांव, जगन्नाथ महतो, दिगंबर सरदार, घासीराम महतो, सनत दास, ठुलू महतो, साधुचरण महतो आदि की सक्रियता रही। ग्रामवासियों में भक्ति उल्लास का माहौल रहा।
Comments
Post a Comment